–बीडीएम की टीम ने किया शानदार प्रदर्शन।
–प्रधानाचार्य शरद शर्मा ने विजेता टीम को किया सम्मानित।
स्याना। सोमवार को नगर के बीडीएम पब्लिक स्कूल में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बीडीएम पब्लिक स्कूल व केडी पब्लिक स्कूल लखावटी की टीमों ने भाग लिया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य शरद शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्कूल प्रधानाचार्य शरद शर्मा ने कहा कि खेलों के माध्यम से मानसिक विकास में वृद्धि होती है। किताबी ज्ञान के साथ साथ खेलकूद भी जरूरी है। प्रतियोगिता में बीडीएम पब्लिक स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 25-15 के अंतर से जीत दर्ज की। प्रधानाचार्या ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान बलविंदर सिंह, कमल सिंह, स्वाति सिंह, अमित त्यागी व निधि शर्मा आदि मौजूद रहे।


Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर