ऊंचागांव। कस्बा स्थित खंदोई मार्ग पर मातृभूमि योजना के अन्तर्गत चौधरी जिले सिंह राजौरा स्पोट्र्स स्टेडियम का निदेशक पंचायतीराज ने पहुंच कर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

ब्लांक ऊंचागांव स्थित खंदोई मार्ग पर मातृ भूमि योजना के अंतर्गत 1.7 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे चौधरी जिले सिंह राजौरा स्पोट्र्स स्टेडियम का निदेशक पंचायतीराज अटल कुमार रॉय ने सोमवार को निर्माण स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि निर्माण कार्य को जल्दी से जल्दी पूर्ण करे। जिससे यहां के युवाओं को तैयारी करने का मौका जल्द मिल सके। अमेरिका के कैलिफोर्निया में रह रहे बिजनेसमैन गांव खंदोई निवासी उत्तर प्रदेश प्रवासी संजीव कुमार राजोरा ने मुलाकात करते हुए निदेशक और डिप्टी डायरेक्टर एफएन सिंह का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। उसके बाद उनके पैतृक गांव खन्दोई उनके आवास पर पहुंचे। ग्रामीण कौशल कुमार ने ग्राम पंचायत खंदोई के विकास कार्यो में धांधली की शिकायत की। उन्होने कहा कि जांच निष्पक्ष कराई जायेगी। इस दौरान डीपीआरओ डा0 प्रीतम सिंह, डीपीआरओ हापुड़, डीपीआरओ मेरठ, एडीओ पंचायत गुलावठी चौधरी हंसपाल सिंह, राजेश राघव, जितिन राजौरा, मुकेश लोधी, हरिराज पूर्व प्रधान, पवन कुमार प्रधान खंदोई आदि सहित क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

Author: Abhishek Agarwal
Reporter