ऊंचागांव। क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर स्थित बिजली घर पर तैनात कर्मचारियों के द्वारा किसानों से अवैध वसूली को लेकर भाकियू अराजनीतिक ने धरना प्रदर्शन करते हुए तत्काल हटाने की मांग की। एसडीओ के आश्वासन के बाद धरना को समाप्त किया गया।

गांव रघुनाथपुर बिजली पर तैनात कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र के किसानों से अवैध वसूली की शिकायतों को संज्ञान में लेकर भाकियू अराजनीतिक ने बिजली घर पर धरना प्रदर्शन कर भृष्ट कर्मचारियों को हटाने की मांग की। प्रदर्शन के पांच घंटे बाद पहुंचे एसडीओ जहांगीराबाद को दो सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर जिसमें जेई सहायक और लाइमैन किसानों से अवैध वसूली और अभद्र व्यवहार को लेकर तत्काल कार्यवाही की मांग की गई।


Author: Abhishek Agarwal
Reporter