कासगंज। हिंद स्वाभिमान फाउंडेशन एवं प्रेम फर्नीचर कासगंज के संयुक्त तत्वाधान में मिनी ग्रामीण स्टेडियम नगला पट्टी कासगंज में चल रहे सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को दूसरे दिन पहला मैच नौगवां और नगला अंडौआ के बीच खेला गया। जिसमें नगला अंडौआ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 90 रन बनाए।

जवाब में नौगवा की टीम ने दो गेंद शेष रहते 91 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ़ द मैच नॉट आउट 43 रन बनाने वाले भुवनेश कुमार को दिया गया। वहीं दूसरा मैच ढोलना और महावर के मध्य खेला गया। महावर की टीम ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का निर्णय लिया। ढोलना की पूरी टीम मात्र 29 रन पर ढेर हो गई। महावर की टीम ने जवाब में मात्र तीन ओवरों में 31 रन बनाकर मैच अपने पाले में कर लिया।इस अवसर पर मुनेश राजपूत पीटीआई जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय लोधी महासभा कासगंज, बाबूराम ,प्रेम राजपूत मुकेश कुमार स्कोर गोविंद सिंह एनाउंसर तेजेंद्र लोधी और बादशाह अंपायर के अलावा रवि कुमार, अभिषेक कुमार, प्रवीण कुमार, रामवीर सिंह, मेवाराम, लोकमन, विनय कुमार आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर