डिबाई तहसील का सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो वायरल
बुलंदशहर। बुलंदशहर जिलाधिकारी ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियों में बुलन्दशहर की डिबाई तहसील के ऑफिस में बैठकर कर्मचारी शराब पी रहे है। वीडियो को देखने में पाया गया कि यह वीडियो जिस स्थान का है, वहाँ एक गेट के बराबर फ्रीज रखा हुआ दिख रहा है जबकि तहसील डिबाई में किसी कार्यालय व न्यायालय या किसी कर्मचारी के कक्ष में फ्रीज नहीं है।
स्पष्टः यह वीडियो तहसील कार्यालय व न्यायालय का नही है एवं वीडियो में दिखाई दे रहे चेहरे में से कोई भी व्यक्ति तहसील का कर्मचारी नहीं हैं।
किसी के द्वारा उक्त वीडियो को तहसील कार्यालय का बताते हुए वायरल कर तहसील की छवि को धुमिल करने का कुत्सित प्रयास किया गया है। उक्त वीडियो कहाँ का एवं कब का है, इस सम्बन्ध में पृथक से जांच करायी जा रही है। वायरल करने वाले अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर