बुलन्दशहर। जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर एक अभियुक्त फरहान पुत्र नदीम निवासी मौहल्ला चौधरीयान काजीवाड़ा थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर को अकबरपुर बम्बे की पुलिया के पास से गयारह ग्राम स्मैक (कीमत करीब तीस हजार रुपये) सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली देहात में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा जनपद बुलन्दशहर व आस-पास के क्षेत्रों में स्कैम बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जाता है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शैलेन्द्र प्रताप सिंह निरीक्षक थाना कोतवाली देहात, उप निरीक्षक कृष्ण कुमार गौतम, उप निरीक्षक शुभम चौधरी, कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल गौरव, कांस्टेबल शीतल देव रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर