गुलावठी। गुलावठी में श्री गणेश सेवा समिति के तत्वाधान में श्री गणेश महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। श्री गणेश महोत्सव का आयोजन प्राचीन बड़ा महादेव मन्दिर प्रांगण में किया गया। श्री गणेश महोत्सव के अवसर पर भव्य संकीर्तन का आयोजन किया गया। शिव शनिदेव मन्दिर के महंत मनीष शास्त्री एवं शिव मन्दिर के महंत कामता प्रसाद मिश्र ने विधि विधान से भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना कराई। इस दौरान भव्य दरबार, पुष्प वर्षा, आलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग आकर्षण का केन्द्र रहे।

कार्यक्रम स्थल को बहुत ही सुन्दर ढंग से सजाया गया। छोटी बच्ची नव्या सिंहल ने ज्योति प्रचण्ड की। जिसके बाद भव्य संकीर्तन का शुभारम्भ किया गया। भव्य संकीर्तन में विख्यात भजन गायक श्री राधा गोविन्द जी महाराज महारानी सखी जी वृन्दावन धाम, हनी गुप्ता हापुड़, श्री राकेश कौशिक आदि भजन गायकों ने भजनों के माध्यम से ऐसा शमां बांधा कि प्रांगण में मौजूद सभी भक्त झूमने को विवश हो उठे। भव्य संकीर्तन का कार्यक्रम देर रात्रि तक चला। इससे पूर्व दिन में श्री गणेश भगवान की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जोकि बाई जी चैक से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए प्राचीन बड़ा महादेव मन्दिर पर सम्पन्न हुई। श्री गणेश सेवा समिति के सभी पदाधिकारी व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। कार्यक्रम में विधायक लक्ष्मीराज सिंह, विशाल सिंहल, पीयूष मित्तल, अंकित वर्मा, तुषार गर्ग, माधव तायल, आकाश सिंहल, सूर्यांश सिंहल, अमन सिंहल, तुषार मोदी, पीयूष कसंल, तरूण वत्रा, नमन जैन, दीपांशु बंसल, प्रियांशु मित्तल, धर्मेन्द्र तेवतिया, पुरूषोत्तम चैधरी, अनिल सिंहल, कुलदीप सिंहल, राजेश अग्रवाल, महेश वर्मा, अमित अग्रवाल चटले वाले, मयंक अग्रवाल, वैभव वर्मा, प्रदीप शर्मा, हिमांशु गोयल आदि मौजूद रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर