बुलंदशहर। थाना बीबी नगर क्षेत्रांतर्गत गोलू उर्फ प्रमोद मौ0 आजमतारा कस्बा व थाना बीबी नगर जनपद बुलन्दशहर जिसके लगातार अपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के कारण क्षेत्र में गुंडागर्दी के बल पर अपराधिक एवं समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त होने के संबंध में थाना बीबी नगर पर विभिन्न अभियोग पंजीकृत हुए है। विपक्षीगणों के अपराधिक कृत्यो से जनता में भय आतंक व्याप्त है जिसके कारण क्षेत्र की जनता स्वयं को असुरक्षित महसूस करती है तथा क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति इनके विरुद्ध गवाही देने और रिपोर्ट लिखाने की हिम्मत नहीं करता उपरोक्त समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के पर्याप्त सबूतों के आधार पर श्रीमान अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) बुलंदशहर द्वारा गोलू उर्फ प्रमोद उपरोक्त को 6 माह के लिए जनपद की सीमा से निष्कासित किया गया है श्रीमान अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) बुलंदशहर के आदेश के क्रम में आज दिनांक 08-09-2024 को गोलू उर्फ प्रमोद उपरोक्त को जिला बदर अपराधी को नियमानुसार आदेश की प्रति मकान पर चस्पा कर मुनादी करा कर जनपद की सीमा से निष्कासित किया गया तथा अभियुक्त निर्धारित अवधि के अंदर अगर जनपद की सीमा में प्रवेश करते हैं तो इनके विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर