कासगंज। CHC कासगंज पर एंबुलेंस सेवा 108 व 102 के जिला प्रभारी विमल यादव एवं मैनेजर शुभम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र CHC कासगंज क्षेत्र में चल रही एंबुलेंसों का निरीक्षण किया। उन्होंने एबुलेंस के रजिस्टर एबुलेंस में मौजूद दवाइयो एवं कर्मियों की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। जिला प्रभारी ने कहा कि कहा कि कॉल आने पर विलंब न हो। उन्होंने ड्राइविंग करने के टिप्स भी दिए। इससे मरीज को अस्पताल में पहुंचने में देरी न हो। उन्होंने एंबुलेंस कर्मियो को गुणवत्ता बनाए रखने के किए भी कहा।


Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर