स्याना। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को श्रीमती दिलावरी देवी कन्या डिग्री कॉलेज में भव्य खेलकूद महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं ने उत्साह और जोश के साथ विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। महोत्सव की शुरुआत कॉलेज प्राचार्य डॉ. हरीश वैश्य ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की, जिसके बाद विभिन्न खेलों का सिलसिला शुरू हुआ।

मुख्य खेलों में रस्सा खींच, खो-खो, बॉलीबाल, बैडमिंटन, गोलाफेंक आदि खेल शामिल रहे। इन खेलों में छात्राओं ने अपनी उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय दिया। रस्सा खींच की प्रतियोगिता में छात्राओं की टीमों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जिसमें सभी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। वहीं, खो-खो के खेल में भी छात्राओं ने अपनी तेज़ी और चपलता का शानदार प्रदर्शन किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरीश वैश्य ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक स्वास्थ्य को ही नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी मज़बूत बनाता है। उन्होंने कहा कि “खेलों में भाग लेने से आत्मविश्वास बढ़ता है और टीम भावना का विकास होता है।” प्राचार्य ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके।
इस आयोजन का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें विजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के शिक्षकों ने भी छात्राओं की इस खेल भावना की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ये रहे विजेता
खो-खो में बीए विजेता तथा बीकॉम उपविजेता रही। गोलाफेंक में बीकॉम की छात्रा जस्सिका चौधरी प्रथम तथा बीए की छात्राएं संजना व ज्योति क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं।
ये रहे उपस्थित
शिवानंद पांडेय, प्रदीप शर्मा, डॉ. डीएल शर्मा, अश्विन शर्मा, बागेश्वर सिंह, डॉ. गीता चौहान, सोनिका त्यागी, अनु माहुर, नेहा चौधरी, विनीता, लवांशी शर्मा, निशा, अमित कुमार, महेश चन्द, आँचल त्यागी, सपना, कविता शर्मा।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर