कासगंज। कासगंज पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में हो रही दो पहिया वाहन चोरी की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए पटियाली क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी पटियाली श्री राजकुमार पाण्डेय के नेत़ृत्व में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने एवं अनावरण किया जाने हेतु निर्देशित किया गया थाना पटियाली पुलिस द्वारा दिनांक 26.08.2024 की रात्री नरदौली बस स्टेण्ड बाइपास कस्बा पटियाली से 03 अभि0गण 1. रितिक मिश्रा पुत्र स्व0 सुशील कुमार निवासी मौ0 मिश्राना कस्वा व थाना पटियाली जनपद कासगंज, 2. दीपू पुत्र रामपाल नि0 मैन बाजार थाना गांव थाना पटियाली जनपद कासगंज, 3. सनी कुमार पुत्र इन्द्रजीत सिह नि0 चन्दौआ थाना पाली मुकीमपुर जनपद अलीगढ हाल नि0 स्टेशन रोड न्यू कालौनी कस्वा व थाना पटियाली जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।


Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर