कासगंज। कासगंज पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में जनपद में रोड दुर्घटनाओं में लोगो की हो रही मृत्यु के सम्बन्ध में जागरूक किये जाने के उद्देश्य से यातायात प्रभारी उ0नि0 श्री लक्ष्मण सिंह मय टीम द्वारा बीएवी इंटर कॉलेज जनपद कासगंज में विभिन्न विद्यालयों से आये अध्यापकों को यातायात नियमों के प्रति विस्तार से अवगत कराया गया।

प्रति दिन रोड पर वाहन चालकों द्वारा बरती जा रही लापरवाही के कारण रोड दुर्घटनाओ में गम्भीर रुप से घायल हो रहे एवं जीवन गंवा रहे लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए, यातायात नियमों का पालन किये जाने एवं हो रही रोड दुर्घटनाओ के प्रति सावधानी बरतने, सजग रहने के सम्बन्ध में कॉलेज स्टाफ को जागरुत किया गया। अपने-अपने काँलेज के विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन किये जाने हेतु अवगत कराया गया तथा 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाने व बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर अभिभावकों के विरुद्ध कार्यवाही होने एवं 25 हजार रुपये तक जुर्माना व वाहन का पंजीकरण रद्द किये जाने सम्बन्धी दण्डनीय प्रावधानो के प्रति जागरुक किया गया। बीएवी इंटर कॉलेज जनपद कासगंज में विभिन्न विद्यालयों से आये अध्यापकों को यातायात नियमों का पालन किये जाने हेतु शपथ दिलायी गयी ।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर