–राज्य मंत्री, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उधमशीलता विभाग एवं हापुड़ प्रभारी मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल फीता काटकर किया शुभारंभ
–यूपी के उपयोगी 8 वर्ष रिपोर्ट कार्ड एवं उत्कर्ष के 8 वर्ष नामक पुस्तिका का किया गया विमोचन: प्रभारी मंत्री
–जनपद में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभार्थीपरक विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को दिए गए स्मार्टफोन एवं चलित चक्र योजना के अंतर्गत मशीन का वितरण किया गया
–प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के अवसर पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी से लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से कराया जा रहा अवगत
(प्रमोद शर्मा)
हापुड़। जिला प्रशासन हापुड़ द्वारा प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मनोहर रीजेंसी गढ़ रोड हापुड में आयोजित कार्यक्रम का राज्य मंत्री, (स्वतंत्र प्रभार), व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास और उधमशीलता विभाग, उत्तर प्रदेश /प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री द्वारा कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। प्रभारी मंत्री द्वारा प्रत्येक प्रदर्शनी स्टॉल पर जाकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त की गई। प्रदर्शनी अवलोकन के उपरांत प्रभारी मंत्री द्वारा प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यूपी के उपयोगी 8 वर्ष रिपोर्ट कार्ड एवं उत्कर्ष के 8 वर्ष नामक पुस्तकों का विमोचन भी किया गया। प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर स्कूली बच्चों एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा भेजी गई सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को आकर्षित किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने 8 वर्ष सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की नीति को लेकर सफलतापूर्वक पूर्ण किए हैं।उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में महिलाओं को पूर्ण सुरक्षा का वातावरण प्रदेश सरकार द्वारा मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने प्रत्येक घर में गैस सिलेंडर, विद्युत कनेक्शन, हर घर जल योजना के तहत पानी की व्यवस्था, मातृत्व जननी योजना के तहत लाभान्वित तथा महिलाओं की गोद भराई रसम इत्यादि अन्य सुविधाएं प्रदेश सरकार द्वारा आम जनमानस को उपलब्ध कराई जा रही है।
कार्यक्रम के दौरान जनपद हापुड़ के विभिन्न विभागों में संचालित योजना से लाभान्वित लाभार्थियों को अलग-अलग योजनाओं हेतु प्रमाण पत्र, चैक, टैबलेट एवं स्मार्टफोन, ट्रैक्टर की चाबी, जिला खाद्य ग्राम उद्योग द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत माटी के बर्तन बनाने की मशीन, डोंगे एवं पत्तल बनाने की मशीन इत्यादि भी दिए गए। उन्होंने कार्यक्रम में प्रस्तुति करने वाले स्कूली बच्चों व सांस्कृतिक कलाकारों एवं कार्यक्रम व्यवस्थापको को बधाई देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक सदर विजयपाल आढती, गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र तेवतिया, धौलाना विधायक धर्मेश तोमर, अध्यक्षता जिला पंचायत रेखा नागर , जिलाध्यक्ष भाजपा नरेश तोमर, नगर पालिका अध्यक्ष पिलखुवा विभु बंसल, पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह , मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी, समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि व आम जनमानस उपस्थित रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times