स्याना। मंगलवार की शाम एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने कोतवाली कार्यालय में रखे अभिलेख, अपराध रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर व शस्त्रागार आदि का बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान एसपी सिटी ने कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, मालखाना, साइबर हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय व शौचालय आदि की साफ-सफाई का भी बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी ने कोतवाली प्रभारी को क्षेत्र में प्रतिदिन भ्रमण कर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने व वाहन तथा परिसर की साफ-सफाई एवं अभिलेखों के उचित रख-रखाव के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा के अलावा अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times