खबर पल पल की

April 30, 2025 11:47 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 11:47 pm

राष्ट्रीय सेवा योजना के छठे दिन चिकित्सक ने दी स्वच्छ और स्वस्थ रहने की सलाह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

–श्रीमती दिलावरी देवी डिग्री कॉलेज में जागरूकता शिविर आयोजित

स्याना। श्रीमती दिलावरी देवी किसान कन्या डिग्री कॉलेज, चिंगरावठी में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के छठे दिन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में चिकित्सकों ने विद्यार्थियों को स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।

शिविर के मुख्य वक्ता डॉ. इरशाद चौधरी ने विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए बताया कि स्वस्थ शरीर के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक है। उन्होंने कहा, “स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी संपत्ति है, और इसे बनाए रखने के लिए हमें स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।”

चिकित्सकों ने विद्यार्थियों को हाथ धोने की सही विधि, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और योग के लाभों के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान छात्राओं ने भी अपनी स्वास्थ्य संबंधी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में NSS के डॉ. एचके वैश्य ने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता शिविर समाज को स्वस्थ और स्वच्छ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कॉलेज प्रशासन और NSS स्वयंसेवकों ने इस आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।

इस अवसर पर NSS स्वयंसेवक, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। शिविर के अंत में छात्रों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई और इस मुहिम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।

इस दौरान कॉलेज प्राचार्य डॉ. एचके वैश्य, उपप्राचार्य अश्विन शर्मा, बागेश्वर सिंह, डॉ. डीएल शर्मा, सलमा खातून, कविता शर्मा, निशा आदि का सहयोग रहा।

The Hindustan Times
Author: The Hindustan Times

Admin@The hindustan times

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!