–स्याना के योग आश्रम में श्रद्धांजलि सभा, अनुयायियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
स्याना। हरियाणा के मलाना आश्रम में परम संत साध्वी माता दिव्या भारती महाराज के ब्रह्मलीन होने से क्षेत्र में शोक की लहर है। उनके ब्रह्मलीन होने की खबर मिलते ही उनके अनुयायियों में शोक छा गया।
सोमवार की सुबह नगर के मौहल्ला रामराज कालोनी स्थित योग आश्रम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मशांति के लिए प्रार्थना की। लोगों ने साध्वी माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में आचार्य डॉ. शिवकुमार शास्त्री और योगाचार्य अनिल गोयल ने साध्वी माता के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित लोगों से साध्वी माता के बताए मार्ग पर चलने का आग्रह किया। इस दौरान धन प्रकाश रस्तोगी, अनिल गोयल, अनिल अग्रवाल, रीता सिंह, भागीरथ आर्य, गौरव यादव और सुंदर चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times