स्याना। शनिवार को किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू अराजनैतिक का गुस्सा फूट पड़ा। दर्जनों भाकियू कार्यकर्ताओं ने भाकियू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी मांगेराम त्यागी के नेतृत्व में तहसील कार्यालय में पहुंचकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम गजेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर समस्याओ के निस्तारण की मांग की। चौधरी मांगेराम त्यागी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कहा कि तहसील क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि से आलू, मटर, सरसों व आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है। जांच कर किसानों को तत्काल राहत राशि प्रदान की जाए व कस्बा खानपुर में साप्ताहिक पैठ में अवैध वसूली की जा रही है। अवैध वसूली करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। भाकियू युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलेन्द्र आर्य ने कहा कि नगर क्षेत्र में गेस्ट हाउसों में लगातार अनैतिक कार्य किए जा रहे हैं जिससे ग्रामीण संस्कृति खराब हो रही है। अगर जल्द ही किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो भाकियू बड़े आन्दोलन को मजबूर होगी। इस दौरान रजनी ठाकुर, नरेश कुमार, हरि सिंह चौहान, राकेश सैनी, मुजीब खान, अंकुर त्यागी, संजू ठाकुर व राजपाल राठी आदि मौजूद रहे।

Author: Pawan Kumar
Reporter