स्याना। शुक्रवार को बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम गजेंद्र सिंह को सौंपकर एडवोकेट एक्ट में संशोधन के प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग की। बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि संसद में एडवोकेट एक्ट में संशोधन का बिल पेश किया गया है। जोकि अधिवक्ताओं की स्वंतत्रता को समाप्त करने वाला बिल है। बार एसोसिएशन सचिव अजीत कुमार सिरोही ने कहा कि एडवोकेट एक्ट में संशोधन के बिल से भारतवर्ष के समस्त अधिवक्ताओं में आक्रोश है। एडवोकेट एक्ट में संशोधन की कोई आवश्यकता नहीं है। इस दौरान श्यामवीर सिंह, जाकिर उल हक, पंकज त्यागी, जितेंद्र भारद्वाज व प्रिया त्यागी आदि मौजूद रहे।

Author: Pawan Kumar
Reporter