बीबीनगर। यूपी के जिला बुलंदशहर के बीबीनगर थाना क्षेत्र में स्याना मार्ग पर खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। शव की शिनाख्त गुड्डू (26 वर्ष) पुत्र मूलचंद निवासी शिवपुरी स्याना होने पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने बीबीनगर स्याना मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। सीओ स्याना दिलीप कुमार सिंह, एसडीएम स्याना गजेंद्र सिंह, कोतवाली प्रभारी स्याना यगदत्त शर्मा आदि मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे बाद जाम लगा रहा।
शनिवार को बीबीनगर स्याना मार्ग पर बालाजी मंदिर के पास खेत में एक अज्ञात शव मय बाइक के पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त गुड्डू पुत्र मूलचंद निवासी शिवपुरी स्याना के रूप में की। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा करते हुए हत्या का आरोप लगाते हुए शव स्याना मार्ग पर रख जाम लगा दिया। बताया जाता है कि गुड्डू अपनी ससुराल में रहता था व राजमिस्त्री का काम करता था।
परिजनों ने बताया कि गुड्डू बीती रात से लापता था जिसका शव आज बरामद हुआ है। सूचना पर एस डी एम स्याना गजेंद्र सिंह, सी ओ स्याना दिलीप कुमार सिंह व कोतवाली प्रभारी स्याना यगदत्त शर्मा मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे जाम के बाद परिजनों ने शव पुलिस को सौंपा। पुलिस शव का पंचनामा भरकर कार्यवाही कर रही है।

Author: Vishal Gupta
संवाददाता बीबीनगर