स्याना। शनिवार को नगर के संस्कार पब्लिक स्कूल में नोबल चेरिटेबल ब्लड बैंक मेरठ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ स्कूल संचालक निशांत त्यागी ने फीता काटकर किया। निशांत त्यागी ने कहा कि रक्तदान महादान है, इसलिए समय समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए। दान किए गए रक्त से कई लोगो की जिंदगी बच सकती है। कुछ लोग रक्तदान से डरते हैं, जबकि निसंकोच रक्तदान करना चाहिए। इस दौरान महिलाओं और युवाओं ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कुल 50 रक्तदानियों ने 50 यूनिट रक्तदान किया। इस दौरान जुबैर आलम, नितिन, विशाल, मनोज, रोबिन, अभय व सचिन आदि मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times