–परिजनों ने जताया हत्या का शक
कासगंज। शहर के रजत गार्डन में आयोजित शादी समारोह के दौरान एक अखबार के रिपोर्टर को गोली लग गई। गोली लगने से पत्रकार की मौत हो गई। पीड़ित परिजनों ने हत्या का आरोप लगा तीन नामजद के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
आवास विकास कॉलोनी निवासी राहुल माथुर (30) पुत्र मोहरपाल सिंह शादी समारोह में शामिल होने गए थे। बताया जाता है कि उनका दोस्त देवराज ठाकुर उन्हें घर से बुलाकर शादी में ले गया था। वहां राहुल को गोली लग गई मार, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहुल की मौत से हड़कंप मच गया।
घटना के तुरंत बाद मौजूद लोगों ने देवराज ठाकुर उर्फ दीपू को तमंचे और कारतूस सहित पकड़ लिया। दीपू की पिटाई भी कर डाली गई तथा बाद में आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।
परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया
मृतक के पिता मोहरपाल सिंह ने तीन नामजद आरोपियों और रजत गार्डन के संचालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तीन बहनों का इकलौता भाई था राहुल
राहुल तीन बहनों में इकलौता भाई था।
उनके तीन साल का बेटा और छह महीने की बेटी है।
राहुल की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे शहर में शोक की लहर है।
एसपी ने कहा
रजट गार्डन में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग हो रही थी। एक गोली राहुल को लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। हर्ष फायरिंग करने वाले युवक को तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।-एसपी अंकिता शर्मा

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times