स्याना। सोमवार को नगर के बाबूजी कल्याण सिंह पार्क में निशुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह ने फीता काटकर किया। शिविर में मरीजों को दवा और यूनानी चिकित्सा से संबंधी जानकारी दी गई। विशेषज्ञ डॉ. महर आलम ने यूनानी चिकित्सा पद्धति के बारे में लोगो को जागरूक किया। इस दौरान 505 रोगियों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद निशुल्क यूनानी औषधियां वितरित की गईं। इस दौरान डॉ संजय क्षोत्रिय, बंटी जाटव, ललित त्रिवेदी व राजेश लोधी आदि मौजूद रहे।


Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times