खबर पल पल की

April 30, 2025 11:04 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 11:04 pm

जनपद में सुरक्षा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर क्षेत्र में पैदल गश्त व भ्रमण कर लिया गया जायजा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बुलन्दशहर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नगर क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल के साथ महत्तवपूर्ण व संवेदनशील स्थानों एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल मार्च किया गया । इस दौरान सड़क पर दुकानदारों, आने-जाने वाले व्यक्तियों तथा आम जन-मानस को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया तथा सन्दिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चेकिंग करायी गयी व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस अवसर पर अपर पुलसि अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद व सहायक पुलिस अधीक्षक नगर ऋजुल आदि उपस्थित रहें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण, थाना प्रभारियों एवं चौकी व हल्का प्रभारियों व एएस चैक टीम एवं स्थानीय अभिसूचना इकाई द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अपने-अपने क्षेत्र में पैदल गश्त व भ्रमण करते हुए अपने-अपने क्षेत्र के रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, होटल, ढाबा, किरायेदारों का सत्यापन एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों की पर्याप्त पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग कराते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गयी । सभी थाना क्षेत्रों पर लगे बैरियर पॉइँट्स पर संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों का चैकिंग की गयी।

The Hindustan Times
Author: The Hindustan Times

Admin@The hindustan times

3
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!