बुलन्दशहर। भारतीय किसान यूनियन (मातृ भूमि) का अंसारी रोड कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। भारतीय किसान यूनियन मातृ भूमि के संगठन के गठन में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मती से दानवीर सिंह (पूर्व प्रधान) को भारतीय किसान यूनियन (मातृभूमि) का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया।
जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा की हमारी लड़ाई किसानों, मजदूरों व वहन भाईयों की सुरक्षा के हक के लिए लडना है। मजदूरों को सताया जा रहा है। किसान फसलों के लिए खाद व बीज के लिए तरस्ते है और कृषि अधिकारी आँखे बन्द करे बैठे हैं। हमारी यूनियन उन्हें हक के लिए शासन प्रशासन से लडेगी।
सभा में राजकुमार गिरी, पवन चौधरी, नरेश शिशौदिया, सर्वेष राणा, राजीव सिंह, राशीद गाजी, राजू रियाज भाई, सरोज देवी, वलवीन्द्र, चित्रा देवी, मिना ताई, जियाऊलहक, आसीफ गाजी कासीम अली, जलाल भाटी, फाजील भाई, अंकित लोधी, असीफ मलिक, फराहीम, फैजान कुरेशी, रशीद मलिक, मौ० आसीफ, मौ० इंतजार, जसवन्त सिंह, मनीष कुमार, अशोक कुमार, सहित सैंकड़ों किसान मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times