कासगंज। कासगंज में मीनाक्षी गेस्ट हाउस में रह रहे रिटायर्ड एडीएम की निर्मम हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। राजेंद्र प्रसाद कश्यप गेस्ट हाउस में अकेले ही रहते थे, जबकि उनका छोटा बेटा और उनकी पत्नी गाजियाबाद के वसुंधरा में रहते है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के गोरहा निवासी रिटायर्ड एडीएम राजेंद्र कश्यप मामो स्थित अपने मीनाक्षी गेस्ट हाउस में रहते थे। जबकि उनका पूरा परिवार गाजियाबाद में रहता था। राजेंद्र कश्यप रोजाना की तरह सोमवार को अपने गेस्ट हाउस में सो रहे थे। सुबह नौकर सफाई करने व खाना बनाने के लिए पहुंचा, तो उनका खून से लथपथ शव गेस्ट हाउस के टीन शेड में पड़ा देख घबरा गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अंकिता शर्मा, सदर सीओ आंचल सिंह चौहान सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर वीडियो और फोटो सहित साक्ष्यों को एकत्रित किया। रिटायर्ड एडीएम की हत्या किसने की और हत्या करने की वजह क्या रही है, इस बारे में अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
एसपी अंकिता शर्मा ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है। प्रत्येक बिंदु पर पुलिस टीम जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर