–कई सौ मीटर दूरी तक फैला मांस हाईवे कई घंटे तक जाम
–सड़क पर फैला मांस हो सकता है गोवंश मांस
(प्रमोद शर्मा)
हापुड़। 14 जनवरी मंगलवार देर रात्रि पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र स्थित हाईवे पर एक होटल के सामने मांस से भरी पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी पलटने से हाईवे पर कई सौ मीटर दूरी तक मांस फैल गया। जिस कारण हाईवे पर किलोमीटरों लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए गाड़ी को साइड कराकर सड़क पर फैला मांस हटवाया एवं यातायात सुचारू कराया।
मिली जानकारी अनुसार मंगलवार की देर रात्रि एक बुलेरो पिकअप दिल्ली से हापुड़ की ओर आ रही थी जिसमें मांस लदा हुआ था। जैसे ही बुलोरो पिकअप शिवा होटल के सामने हाईवे पर पहुंची तो चालक के पिकअप गाड़ी से नियंत्रण खो दिया जिस कारण मांस सड़क पर कई सौ मीटर तक बिखर गया। गाड़ी पलटने पर चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। जिस कारण हाईवे पर यातायात अवरुद्ध हो गया। सूचना पर पहुंची पिलखुवा पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए वाहन को साइड कराकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराया। वहीं, पुलिस चालक व परिचालक की तलाश में जुट गई।
बताते चलें कि दिल्ली गाज़ीपुर मंडी से कई टन मांस की सप्लाई जनपद हापुड़ में होती है जोकि छोटी-छोटी गाड़ियों एवं ऑटो से हापुड़ में सप्लाई किया जाता है जिस पर सेल टैक्स की भारी मात्रा में चोरी की जाती है करीब पांच दर्जन दुकानों पर यह मांस फुटकर के भाव में बेचा जाता है जिससे मोटा मुनाफा भी कमाया जाता है।
सड़क पर फैला मांस के गोमांस होने की चर्चा
हाईवे पर पलटी गाड़ी से बिखरे मांस के गोमांस के होने की चर्चा होने लगी है। हालांकि किस पशु का है इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार मांस के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times