खबर पल पल की

May 1, 2025 3:25 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 3:25 am

गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन निकाला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

–पंज प्यारो की अगुवाई में निकला नगर कीर्तन।
–नगर कीर्तन का नगर में जगह जगह हुआ भव्य स्वागत।
–वाहे गुरु वाहे गुरु के भजनों से गुंजायमान हुआ नगर।
स्याना। गुरुनानक देव जी के 555 वे प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारे में भजन कीर्तन के साथ नगर में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। मंगलवार को गुरुद्वारा श्री गुरुनानक दरबार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ व भजन कीर्तन के साथ किया गया। इसके बाद भव्य शोभा यात्रा में तीन प्रसिद्ध अमरोहा, अलीगढ व बरेली के अखाड़ों ने जान जोखिम में डालकर हैरतअंगेज कारनामे दिखाए। पूरा नगर वाहे गुरू वाहे गुरु के भजनों से गूंज उठा।
कांटों पर लेटकर व सिर पर रखकर हथौड़े से बर्फ की सिल्ली तोड़ने, सिर के ऊपर से बाइक गुजारने सहित कई कारनामे बेमिसाल रहे। इसके अलावा स्कूली बच्चों का सबद कीर्तन, गुरुवाणी पाठ, पंजप्यारे की अगुवाई में विदेशी पुष्पों से लदी गुरू ग्रंथ साहिब की पालकी का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा। नगर कीर्तन में पंजाब से आया शान ए पंजाब फौजी बैंड आकर्षण का केंद्र बना रहा। नगर में कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा व प्रसाद वितरण कर शोभायात्रा का स्वागत किया। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के प्रबंधक सरदार तेजेंद्र सिंह के नेतृत्व में भाकियू अराजनैतिक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी मांगेराम त्यागी, कुलवंत सिंह, जोगेंद्र सिंह, करनैल सिंह, हरभजन सिंह, खेम सिंह, परमजीत सिंह, जसवीर सिंह, सुरजीत सिंह, अजीत सिंह, महेंद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह व मनी सहित अनेक श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम को भव्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समापन पर सरदार तेजेंद्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
The Hindustan Times
Author: The Hindustan Times

Admin@The hindustan times

2
0

1 thought on “गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन निकाला”

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!