स्याना। स्याना बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव शुक्रवार को सम्पन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता प्रदीप कुमार, सचिव पद पर अधिवक्ता अजीत सिंह ने जीत हासिल की। सहसचिव पद पर अधिवक्ता नीरज रावल, उपाध्यक्ष पद पर जमील खां विजयी हुए व कोषाध्यक्ष पद पर दुष्यंत कुमार निर्विरोध चुने गए। शुक्रवार को स्याना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव समेत अन्य पदों के लिए चुनाव बार सभागार में हुआ। सुबह 11 बजे से तीन बजे तक मतदाता अधिवक्ताओं ने अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया। एल्डर्स कमेटी चैयरमैन खेमराज त्यागी ने बताया कि कुल 93 मतदाता अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया हैं। अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता प्रदीप कुमार ने 47 मत हासिल किए जबकि दूसरे उम्मीदवार राजेंद्र सिंह को 46 मत हासिल हुए। प्रदीप कुमार ने एक मत से जीत हासिल की हैं। सचिव पद के लिए भी कुल 93 वोट पड़े। इस दौरान सचिव पद के उम्मीदवार अधिवक्ता अजीत सिंह ने 52 मत हासिल कर विजय का सेहरा अपने नाम किया। उनके प्रतिद्वंद्वी अरुण प्रताप राघव को 41 मत हासिल हुए। अजीत सिंह ने अरुण प्रताप राघव को 11 मतों से पराजित किया। कोषाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता दुष्यंत शर्मा निर्विरोध चुने गए। उपाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता जमील खां 61 मत हासिल कर जीत दर्ज की। जमील खां ने रामकुमार को 29 मतों से पराजित किया। सहसचिव पद पर अधिवक्ता नीरज रावल ने 54 मत हासिल किए। नीरज रावल ने रोहतास को 16 मतों से पराजित कर जीत हासिल की।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times