–नियमों का पाठ पढ़ाने की अनोखी पहल के लिए एआरटीओ की हुई सराहना।
कासगंज। सड़क सुरक्षा जागरूकता माह अभियान 2025 के अंतर्गत दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान एआरटीओ आरपी मिश्र ने एक अनोखी पहल का परिचय दिया। हेलमेट, सीट बेल्ट एवं यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल एवं फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। नियमों का पालन न करने वाले चालकों के लिए यह अप्रत्यक्ष रूप से प्रेरणादायक संदेश है जिससे सभी लोगों में नियमों के प्रति जागरूकता आए। एआरटीओ द्वारा की गई इस पहल की सभी ने सराहना की है। इसके अतिरिक्त वाहन चलाने के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, निर्धारित मानक गति के अनुसार एवं गलत दिशा में वाहन न चलाने, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने व ओवरलोडिंग न करने आदि विभिन्न नियमों को पालन करने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड एवं प्रमुख स्थानों पर यातायात संबंधी पंपलेट वितरित कर सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। कोहरे के दृष्टिगत एआरटीओ मिश्र ने सभी से अपील की है कि वाहन चालक अपने वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर वाहन चलाएं ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना को रोका जा सके। कोहरे में दृश्यता स्तर कभी कभी शून्य हो जाती है, ऐसी स्थिति में नजदीक का भी दिखाई नहीं देता है। रिफ्लेक्टिव टेप लगी होने से पीछे चल रहे वाहन की रोशनी से सामने वाहन होने का पता चल जाएगा। इस दौरान यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह, प्रवर्तन कर्मी एवं बड़ी संख्या में वाहन चालक मौजूद रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर