खबर पल पल की

May 1, 2025 12:47 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 12:47 am

(एसपीईएल) 2.0 के क्रम में चयनित थानों पर स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को दी गई पुलिस कार्यों की जानकारी ।            

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कासगंज। स्टूडेंट पुलिस एक्सपेरिमेंट लर्निंग प्रोग्राम (एसपीईएल) भारत सरकार की वर्ष 2023 में शुरू की गई एक अभूतपूर्व पहल है, जिसके तहत स्नातक स्तर के छात्रों को पुलिस से जुड़े कार्यों के बारे में जानकारी दी जाती है और उन्हें कानून पायलट के रूप में तैयार किया जाता है। इस प्रोग्राम के ज़रिए छात्रों को पुलिस आचार संहिता, पुलिस स्टेशन के कामकाज, नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव, और महिलाओं और बच्चों के लिए बनाए गए कानूनों के बारे में जानकारी दी जाती है। पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज/नोडल अधिकारी श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद के थाना सहावर पुलिस द्वारा एसपीईएल प्रोग्राम 2.0 के तहत चयनित छात्र छात्राओं को बीट, चौकी/हल्का, थाना, सर्किल, शहरी/ग्रामीण क्षेत्र, जिला, रेंज, जोन और प्रदेश की व्यवस्था, पदाधिकारी और उनके कर्तव्य, पुलिस यूनिफार्म, जिला स्थित विविध पुलिस प्रतिष्ठान, राज्य स्तरीय विविध पुलिस प्रतिष्ठानों के संबंध में जानकारी दी गई एवं बताया गया कि इस तीस दिवसीय अनुभवात्मक प्रशिक्षण से आप लोगों में संज्ञानात्मक कौशल व लोक कौशल में सुधार होगा और साथ ही आप सभी कानून और आपराधिक प्रक्रिया, आपराधिक अनुसंधान, यातायात नियंत्रण, साइबर क्राइम, मानव तस्करी व कानून व्यवस्था, इत्यादि जैसे विषयों पर प्रशिक्षण इन्टर्न के रूप में प्राप्त कर सकेंगे।

 

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!