कासगंज। पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी पटियाली श्री राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना गंजडुंडवारा पुलिस द्वारा बुधवार को चेकिंग के दौरान अभियुक्तगण राशिद पुत्र बन्ने मियां निवासी छह न0 चुंगी मौहल्ला खेरु कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज व सोहिल पुत्र शकील निवासी ग्राम गनेशपुर थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्तों के कब्जे से 919 ग्राम अवैध नशीला पाउडर डायजापाम बरामद हुआ है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना गंजडुंडवारा पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर