ऊंचागांव। क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर में मंगलवार को पागल कुत्ते ने लोगों पर हमला कर दिया। कुत्ते के हमले में आधा दर्जन लोग घायल हुए है। वहीं पागल कुत्ते ने गांव के कई आवारा कुत्तों को भी काट कर घायल कर दिया। इससे गांव में हड़कंप मच गया।
गांव मुबारकपुर में मंगलवार को एक पागल कुत्ते ने जमकर आतंक मचाया। घरों से निकल खेतों पर काम करने के निकले तो जो भी कुत्ते के सामने आया उस पर हमला कर दिया। कुत्ते के हमले में ग्रामीण सीमा पत्नी जसवीर, साक्षी पुत्री इंद्रपाल, मुकेश पुत्र मंसूरी सिंह, सुनीता पत्नी विनोद सिंह, ऐश्वर्या पुत्री योगेश टांग में देवेंद्र पुत्र पूरन सिंह को हाथ में काट कर घायल कर दिया। कुछ घायल निजी अस्पताल में उपचार करा रहे हैं, जबकि जहांगीराबाद सीएचसी में साक्षी, सविता व देवेन्द्र वेक्सीन लगवाने और उपचार कराने के लिए पहुंचे थे। वहीं पागल कुत्ते ने गांव के कई आवारा कुत्तों को भी काट कर घायल कर दिया। इसके बाद कुत्ता जंगलों की ओर भाग गया। गांव में पागल कुत्ते का हमला होने की सूचना से हड़कंप मच गया। जिसको ग्रामीणों ने एकत्र होकर लाठी डंडों से मार दिया है।
इस संबंध में जहांगीराबाद सीएचसी प्रभारी डॉक्टर आशीष मुद्गल का कहना है कि अस्पताल में एआरवी उपलब्ध है। ग्रामीणों को सीएचसी आकर वैक्सीन लगवाने की सलाह दी गई है।

Author: Sachin Verma
Reporter : Unchagaon/Narsaina