कासगंज। जिला सर्राफा एसोसिएशन जनपद कासगंज के तत्वावधान मे एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी मेधा रूपम को एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्ट्रेट मे सौंपा। जिलाअध्यक्ष अनुरुद्ध पल्तानी, जिला महामंत्री दीपक गुप्ता सर्राफ ने कासगंज के सर्राफा व्यापारियो की ओर से ज्ञापन देकर कहा कि उत्तर प्रदेश मे साहूकारी एक्ट जो कि विगत दो वर्षो से पूर्ण रूप से निष्प्रभावी है, उसको पुनः प्रभावी करने की गुहार मुख्यमंत्री महोदय से जिलाधिकारी महोदया के माध्यम से लगाई है। पदाधिकारीगणो ने कहा कि विगत दो वर्षो से साहूकारी अधिनियम के तहत पूरे प्रदेशभर के जनपद मुख्यालयो पर अपर जिलाधिकारी द्वारा साहूकारी लाइसेंस जो कि प्रतिवर्ष नवीनीकरण किये जाते थे वो विगत दो वर्षो से कासगंज जनपद मे ही नही अपितु पूरे प्रदेशभर मे नवीनीकरण नहीं किए जा रहे है। जिससे सर्राफा कारोबारियों मे असमंजस एवं रोष की स्थिति बनी हुई है। प्रतिनिधिमंडल ने मांग करते हुए कहा कि सर्राफा व्यवसाय से जुड़े साहूकारी के व्यवसाय को ही समाप्त कर दिया जायेगा तो सर्राफा व्यवसाय पूर्ण रूप से चौपट हो जायेगा। सर्राफा व्यवसाय शत प्रतिशत रूप से साहूकारी से ही जुड़ा व्यवसाय है । अतः कासगंज जनपद के सर्राफा कारोबारियों की मांग को ध्यान में रखते हुए व सर्राफा कारोबारियों के हितो का ध्यान रखते हुए अधीनस्थो को साहूकारी लाइसेंस नवीनीकरण एवं नवीन लाइसेंस निर्गत करने हेतु आदेशित किया जाए। इस दौरान दीपक गुप्ता, ललित बिडला, सुरेन्द्र माहेश्वरी, कपिल लाहोटी, विवेक वर्मा, योगेश चंन्द गौड़, हीरेंद्र माहेश्वरी, राजकुमार जाखेटिया, रोहतास यादव व राजेन्द्र गुप्ता सहित सर्राफा कारोबारी उपस्थित रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर