खबर पल पल की

April 30, 2025 8:13 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 8:13 pm

29 जनवरी को होगा ज्योतिष कर्मकांड का वार्षिकोत्सव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

हापुड़। व्रत पर्व के शास्त्रोंचित निर्णय, कर्मकांड में फैली विसंगति को दूर करने के साथ साथ धर्म व संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए कार्य कर रही भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के पदाधिकारीयों की एक बैठक मंगलवार को ज्योतिष प्रशिक्षण केंद्र पर हुई। बैठक में 29 जनवरी दिन बुधवार को महासभा के वार्षिकोत्सव के अवसर पर आम जनता के लाभ के लिए कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष पंडित केसी पाण्डेय द्वारा वार्षिकोत्सव पर निशुल्क ज्योतिष शिविर तथा सर्व पितृदोष निवारण हवन यज्ञ कार्यक्रम करने का प्रस्ताव किया गया जिसमें महासभा संरक्षक डॉ वासुदेव शर्मा, परामर्श मंडल विद्वान पंडित ओमप्रकाश पोखरियाल, प्रवक्ता डॉ0 करुण शर्मा ने अनुमोदन किया। उपस्थित सभी लोगों ने सर्वसम्मति से सहमति प्रदान की। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महासभा मंत्री गौरव कौशिक व मिडिया प्रभारी पंडित सर्वेश तिवारी ने बताया कि दिनांक 29 जनवरी मौनी अमावस्या को कार्यक्रम चार भागों में बाटा गया है जो इस प्रकार से होंगे।

सुबह 10 बजे से दो बजे तक निशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर
दोपहर एक बजे से 3.30 तक सर्व पितृ दोष निवारण हवन
यज्ञ सायं 3.30 बजे से छह बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह
सायं छह बजे से भोजन प्रसाद

बैठक के अध्यक्ष पंडित केसी पाण्डेय ने बताया कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम स्वर्गआश्रम रोड हापुड़ स्थित आरजी सुमंगलम में होगा। जिसमें संत, ज्योतिषी, जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मुख्य अतिथि के रुप में रहेंगे। वार्षिकोत्सव समारोह में समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहे समाजसेवी, पत्रकार बन्धुओं व महासभा विद्वानों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में समन्वयक पंडित अजय पाण्डेय, कोषाध्यक्ष पंडित मित्र प्रसाद काफ्ले, महामंत्री श्रीमती अनिशा सोनी पाण्डेय, प्रचार मंत्री पंडित जगदम्बा शर्मा, मिडिया प्रभारी धर्मेंद्र बंसल, संगठन मंत्री पंडित अमर प्रकाश पाण्डेय, संरक्षक पंडित हरीश शर्मा, सदस्य विद्वान पंडित शैलेश मिश्रा शास्त्री, पंडित अजय तिवारी, प्रेम नारायण भारद्वाज व पंडित शैलेन्द्र अवस्थी आदि उपस्थित रहे।

The Hindustan Times
Author: The Hindustan Times

Admin@The hindustan times

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!