खबर पल पल की

April 30, 2025 8:08 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 8:08 pm

बच्ची का अपहरण निकला फर्जी, सीसीटीवी में बच्ची खुद ही पैदल जाती दिखी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बुगरासी। यूपी के जिला बुलंदशहर के कस्बा बुगरासी में बच्ची के दिनदहाड़े अपहरण की सूचना पूरी तरह से फर्जी निकली है। परिजनों ने बच्ची को बाइक चालक द्वारा अपहरण की पुलिस को सूचना दी थी। साथ ही सीसीटीवी का फोटो भी जारी किया था।

3 जनवरी को मोहल्ला कंकड़वाला से 9 साल की जारा के दिन दहाड़े अपहरण की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी। परिजनों द्वारा बताया गया था कि जारा का अपहरण कर उसे बुगरासी-स्याना रोड पर अपहरणकर्ताओं ने उस वक्त छोड़ दिया था जब उन्हें गलती से दूसरी बच्ची के उठा ले जाने की जानकारी हुई। सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच और बच्चों की सुरक्षा को लेकर लोगों को चिंता होने लगी। सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और घटना के पूर्णतया फर्जी होने का खुलासा कर दिया।

अपहरण की सूचना के बाद से ही पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को फर्जी मान रही थी। जब पुलिस ने जांच की तो बच्ची खुद ही पैदल वो बुगरासी से स्याना की तरफ जाती हुई मिली है। कई सीसीटीवी कैमरे में बच्ची के खुद ही जाने की सूचना की पुुुष्टि होने के बाद अपहरण का मामला पूरी तरह से फर्जी साबित हुआ। सीओ दिलीप कुमार सिंह ने बच्ची के अपहरण की कहानी को सुबूत के साथ झूूूठा होने का खुलासा कर डाला। 

परिजनों द्वारा एक सीसीटीवी कैमरे का फोटो जारी करते हुए बच्ची के अपहरण की कहानी क्या वास्तव में 9 साल की बच्ची ने ही बताई या फिर परिजनों ने खुद बनाई, यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

अच्छी बात यह है कि बच्ची का अपहरण नहीं हुआ और घूमती हुई बच्ची सकुशल परिजनों को मिल गई। इससे बच्चों की सुरक्षा को लेकर हुई चिंता भी दूर हो गई है। साथ ही पुलिस ने भी घटना का जल्द खुलासा कर अपहरण की फैली सनसनी सूचना पर पूर्ण विराम लगा दिया है।

The Hindustan Times
Author: The Hindustan Times

Admin@The hindustan times

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!