स्याना। शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 25 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें मौके पर मात्र चार शिकायतों का निस्तारण किया गया। शनिवार को तहसील सभागार में एसडीएम गजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें कुल 25 लोगो द्वारा अपने शिकायती पत्र दिए गए, जिसमें मौके पर चार शिकायतों का निस्तारण किया गया। एसडीएम ने अधीनस्थों को शेष शिकायतों का वरीयता से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। सीओ दिलीप कुमार सिंह, तहसीलदार अजय कुमार, नायब तहसीलदार बालेश्वर शर्मा, सीएचसी प्रभारी डॉ अमित कुमार व नगर पालिका ईओ सेवाराम राजभर सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times