बुगरासी। यूपी के जिला बुलंदशहर के कस्बा बुगरासी के मोहल्ला कंकड़वाला से अज्ञात बाइक सवार तीन बदमाशों ने तीन जनवरी को 9 साल की बच्ची का अपहरण कर लिया। अज्ञात बाइक सवार तीनों अपहरणकर्ता बच्ची को स्याना की तरफ ले जाने लगे। रास्ते में फोन आने पर अपहरणकर्ताओं ने मोबाइल में फोटो से बच्ची के चेहरे का मिलान किया तो अपहरणकर्ताओं को गलती का अहसास हुआ। अपहरणकर्ता बच्ची को बुगरासी-स्याना रोड स्थित गांव किसौला के रास्ते पर छोड़ फरार हो गए। पीड़ित पिता ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है। फिलहाल किस बच्ची को उठाने अपहरणकर्ता आए थे, इसे लेकर चर्चा बनी हुई है।
शुक्रवार 3 जनवरी शाम लगभग चार बजे बुगरासी के मोहल्ला कंकड़ वाला निवासी 9 वर्षीय जारा पुत्री वसीम अंसारी घर के बाहर खेल रही थी। तभी तीन बाइक सवार अज्ञात अपहरणकर्ता आए और जारा का मुंह भींचते हुए बाइक पर बिठा लिया। अपहरणकर्ता बच्ची का अपहरण कर स्याना की तरफ फरार हो गए। वहीं, घटना से बेखबर परिजन जारा के घर वापस नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन में कर रहे थे। लगभग छह बजे वसीम अंसारी के फोन पर बुगरासी-स्याना रोड स्थित एक व्यक्ति ने किया तथा जारा से बात कराई। बात होने पर परिजन जारा को घर ले आए तथा जारा से घटना की जानकारी ली। सारा ने परिजनों को बताया कि बाइक सवार तीन लोग उसे जबरन बाइक उठा ले गए थे। रास्ते में फोन आया था। फोन आने पर अपहरणकर्ताओं ने बच्ची का चेहरा देखा और मोबाइल में एक फोटो से मिलाया तो कहने लगे कि ये तो दूसरी बच्ची उठा लाए। फिर बाइक रोक रास्ते में ही जारा को छोड़ बाइक सवार फरार हो गए। वसीम अंसारी ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस जांच करते हुए सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लगी है।
परिजनों ने भी खंगाला सीसीटीवी
बच्ची के मिलने के बाद परिजन घटना को लेकर सहमे हुए हैं। परिजनों ने भी आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो स्प्लेंडर बाइक पर बच्ची को तीन लोग ले जाते दिखाए दिए। बाइक तेज होने के कारण अपहरणकर्ताओं के चेहरे साफ नहीं दिखाई दे रहे।
आखिर दूसरी बच्ची कौन है
जारा के मिलने के बाद दूसरी बच्ची के अपहरण किए जाने की बात सामने आई है। किस बच्ची को अपहरणकर्ता उठाने के लिए आए थे इसे लेकर क्षेत्र भर में चर्चा बनी हुई है। पुलिस भी अज्ञात अपहरणकर्ताओं की जानकारी कर रही है। अपहरणकर्ताओं के पकड़े जाने के बाद ही किस दूसरी बच्ची को उठाया जाना था, इसका खुलासा हो पाएगा।
पुलिस बोली अपहरण की घटना है फर्जी
बच्ची का अपहरण नहीं हुआ है। बच्ची को खेलते हुए देर हो गई थी। परिजनों ने भी लिखित में कार्रवाई नहीं करने की मांग की है। वायरल अपहरण वाले फोटो में कोई अन्य अपनी बच्ची को ले जा रहे हैं।-दिलीप कुमार सिंह, सीओ, स्याना

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times