कासगंज। पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध जुआ/सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री आंचल चौहान के नेतृत्व में दिनांक 02 जनवरी 2025 की देर शाम थाना कासंगज पुलिस द्वारा अभियुक्त अजयपाल पुत्र कालीचरन निवासी जयजयराम मौहल्ला धोबियान गली थाना व जिला कासगंज को बीएसएनएल ऑफिस के पीछे से सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 1580/ रुपये नगद व सट्टा पर्ची बरामद हुए हैं। इस संबंध में थाना कासगंज पर मु0अ0सं- 08/25 धारा 13 जी एक्ट (सट्टा) के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई है ।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर