–बदमाशों के कब्जे से लूटी गई पनीर से भरी बुलेरो पिकअप गाड़ी बरामद
–दो अवैध तमंचे, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस बरामद
हापुड़। सीओ गढ़मुक्तेश्वर ने बताया कि सोमवार को चार बदमाशों द्वारा बहादुरगढ थानाक्षेत्र में पनीर से लदी बुलेरो गाड़ी के चालक से मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस टीम व एसओजी द्वारा चेकिंग के दौरान बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गई फायरिंग में एक बदमाश टांग में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस टीम ने मौके से दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के दो अन्य साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे है। पूछताछ में घायल/गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम राहुल पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम भैसोड़ा थाना स्याना जनपद बुलंदशहर व श्रवण पुत्र मूलचंद निवासी शिवपुरी कॉलोनी थाना स्याना जनपद बुलंदशहर बताया है।
गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है। गिरफ्तार अभियुक्त राहुल के विरुद्ध अभी तक लूट व आर्म्स एक्ट आदि अपराधों के करीब तीन अभियोग पंजीकृत होना पाया गया हैं तथा अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों/थानों से की जा रही है।
घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times
1 thought on “बदमाशों से थाना बहादुरगढ़ पुलिस की हुई मुठभेड़”
Good & fast covrej