बुलन्दशहर। नववर्ष-2025 के दृष्टिगत रविवार की रात्रि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में जनपद की कानून व्यवस्था को प्रभावी व सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु जनपद बुलन्दशहर पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न थानों के अंतर्गत मुख्य चौराहों पर चेकिंग की गई तथा शराब पी कर वाहन चलाने वाले लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चला कर ब्रीथ एनालाइज़र के माध्यम से वाहन चालको का अल्कोहल लेवल चेक किया गया। शराब के नशे में वाहन चलाने वाले लोगों के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए लोगो से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने, शराब पीकर गाड़ी न चलाने तथा किसी सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन न करने की अपील की गई।
नववर्ष की आड़ में असामाजिक गतिविधियां करने वालों पर बुलन्दशहर पुलिस की विशेष नजर रहेगी, इसके लिए व्यापक पुलिस प्रबंध किए गये हैं।
जनपद की कानून व्यवस्था को बनाए रखने और जनपदवासियों की सुरक्षा हेतु जनपद बुलन्दशहर पुलिस सदैव प्रतिबद्ध है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times