जहांगीराबाद। नगर के पुख्ता बाजार स्थित एक ज्वैलरी की दुकान से अज्ञात महिला चोर ने सोने के कुंडल उड़ा दिए। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर अज्ञात आरोपी महिला चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
रविवार को नगर के पुख्ता बाजार निवासी दुकानदार उमेशचंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अज्ञात महिला उनकी दुकान पर ज्वेलरी खरीदने के लिए आई थी। इसी दौरान महिला ने करीब 50 ग्राम वजन की करीब नौ जोड़ी कुंडल पर हाथ साफ कर दिया। महिला के जाने के बाद दुकानदार को चोरी का पता चला। दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात महिला चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

Author: Sachin Verma
Reporter : Unchagaon/Narsaina