जहांगीराबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती अपने पति के साथ मायके मिलने पहुंची। उसी दौरान गांव निवासी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। युवती के परिजनों ने उसके पति को घर से भगा दिया। विवाहिता के पति ने जिसकी सूचना पुलिस को दी है।
थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की दस दिन पूर्व थाना खानपुर क्षेत्र के एक गांव माजरा निवासी युवक के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद उसका पति दो दिन पूर्व विवाहिता को अपने साथ मोटर साइकिल लेकर सुसराल पक्ष के लोगो से मिलाने के लिए पहुंच गया। बुधवार को सभी खाना खाने के बाद सो गए। बृहस्पतिवार की सुबह विवाहिता को घर से गायब देखकर पति नाराज हो गया। विवाहिता ने जाने से पहले एक पत्र लिखकर छोड़ा था। जिसमें लिखा था कि मुझको तलाश नही करना। मैं अपने प्रेमी के साथ जा रही हूं। जिसके बाद उसके परिजनों ने दामाद से मोटरसाइकिल और सोनू की अंगूठी को छीन कर उसको वहां से भगा दिया। विवाहिता के पति ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद दोनो पक्षों के लोग पुलिस चौकी पहुंचे और समझौता का प्रयास चला। लेकिन कोई समझौता नही हो सका है।

Author: Sachin Verma
Reporter : Unchagaon/Narsaina