स्याना। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर के कस्बा स्याना निवासी पूर्व सभासद व भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल को तहसील मुख्यालय पर स्थापित करने की मांग की है। पूर्व सभासद व भाजपा नेता डॉ संजय क्षोत्रिय ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में बताया है कि पूर्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तहसील मुख्यालय पर राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल स्थापित किया गया था। अब सरकार द्वारा राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल को सीएचसी स्याना में शिफ्ट करने के आदेश दिए गए हैं। लेकिन अस्पताल को नगर से 10 किलोमीटर दूर कस्बा बुगरासी में शिफ्ट कर दिया गया है। जिससे आमजन को इलाज कराने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जनहित में राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल को तहसील मुख्यालय पर ही शिफ्ट कराया जाए।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times