
स्याना। क्षेत्र के गांव चित्सौना स्थित ओम पब्लिक स्कूल में गुरुवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी हर्षित अग्रवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन कबड्डी मुकाबले में आर्यभट्ट हाउस के खिलाड़ियों ने ब्रह्मगुप्त हाउस को हराकर जीत दर्ज की। खोखो के फाइनल मुकाबले में शौर्य हाउस ने आर्यभट्ट हाउस को करारी शिकस्त देकर मैच अपने नाम किया। वही, वॉलीबॉल में आर्यभट्ट हाउस ने ब्रह्मगुप्त हाउस को हराकर जीत हासिल की। रस्सा खींच में आर्यभट्ट हाउस ने बौधायन हाउस को पछाड़कर प्रथम स्थान हासिल किया। रस्साखींच में छात्राओं ने भी उत्साह दिखाया। छात्रा वर्ग में बौधायन हाउस ने ब्रह्मगुप्त हाउस को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। समाजसेवी हर्षित अग्रवाल, प्रधानाचार्य भूषण त्यागी व प्रबंधक इंद्रवीर सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि खेलों के माध्यम से मानसिक विकास में वृद्धि होती है। किताबी ज्ञान के साथ साथ खेलकूद भी जरूरी है। छात्र खेलों के जरिए अपना करियर भी बना सकते हैं। प्रबंधक इंद्रवीर सिंह ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओ के माध्यम से छात्रों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इस दौरान पूजा शर्मा, सुभाष गोस्वामी व अंशिका त्यागी आदि मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times