अहार। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर तहसील अनूपशहर के थाना अहार क्षेत्र स्थित गांव निवासी किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है। जिसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
अहार स्थित गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर साथ ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित पिता ने थाने पर तहरीर देकर गांव निवासी युवक पर आरोप लगाया है। कि दो माह पूर्व भी वही युवक उसको अपने साथ ले गया था। काफी तलाश करने के उपरान्त मिली थी। अब दोबारा उसको बहला फुसलाकर ले गया है। पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी समीर पुत्र सगीर गांव अहार के खिलाफ धारा 137 (2) मुकदमा दर्ज किया है।

Author: Sachin Verma
Reporter : Unchagaon/Narsaina