-मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच की शुरू
-मृतक मजदूरी कर परिवार का करता था पालन पोषण
हापुड़। यूपी के जनपद हापुड़ की धौलाना तहसील के कूपरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित खेत में एक युवक का अर्ध नग्न अवस्था में शव मिला है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही कर शिनाख्त कराने का प्रयास शुरू कर दिया। मृतक की पहचान पड़ोस के गांव डहाना निवासी 27 वर्षीय मुनेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर हत्या की आशंका भी जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार कूपरपुर थाना क्षेत्र के गांव सपनावत के एक किसान के खेत में एक युवक का अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने की सूचना मिली। शव की सूचना पर मौके पर कपूरपुर पुलिस पहुंची तथा ग्रामीण भी एकत्र हो गए। शव की पहचान गांव डहाना निवासी 27 वर्षीय मुनेंद्र के रूप में हुई जोकि मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। मुनेंद्र की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों के अनुसार शनिवार की रात को मुनेंद्र घर नहीं पहुंचा था। जिसके बाद परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे।
कपूरपुर थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि हर बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। वहीं, शव के मिलने के बाद हत्या की आशंका की चर्चा भी चल रही है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times