स्याना। शुक्रवार को नगर के बीडीएम पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें कक्षा छह से कक्षा 12 तक के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल प्रधानाचार्य शरद शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होने कहा कि खेलों के माध्यम से मानसिक विकास में वृद्धि होती है। खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस दौरान खोखो, 100 मीटर रेस, कबड्डी, वालीबाल व रस्सी खींच आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। छात्रों ने नृत्य, संगीत व नाटक की सुंदर प्रस्तुति दी। सीनियर 100 मीटर रेस में परमजीत ने प्रथम, अदीब द्वितीय व रुद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर 100 मीटर रेस में श्रुति प्रथम, अंकित द्वितीय व निधि तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कमल सिंह, कुलदीप कुमार, विनीत शर्मा, बलविंदर सिंह, कीर्ति शर्मा व शिवानी गुलाटी आदि मौजूद रहे।


Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times
1 thought on “बीडीएम पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित”
खेल बहुत जरूरी हैं👌