ऊंचागांव। यूपी के जिला बुलंदशहर के ब्लॉक ऊंचागांव क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के छह माह के मासूम की बुखार से मौत हो गई। उसकी मौत परिवार में मातम छाया हुआ है।
कस्बा उंचागांव के माजरा मडैया खुर्द निवासी विपिन का छह माह का पुत्र शिवा पिछले पांच दिनों से न्यूमोनिया बुखार से पीड़ित चल रहा था। जिसका उपचार कस्बे के अपंजीकृत चिकित्सक के यहां चल रहा था। बुधवार की सुबह करीब चार बजे अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उसकी घर पर ही मौत हो गई।
सीएचसी प्रभारी सोवीर सिंह का कहना है कि बुखार से मौत होने की जानकारी नहीं है।

Author: Sachin Verma
Reporter : Unchagaon/Narsaina