हापुड़। 18 दिसंबर को आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय हापुड़ में, मिशन शक्ति फेस 5 तथा सुभद्रा कुमारी चौहान कर क्लब के संयुक्त तत्वावधान मे समिति की अध्यक्षा प्रोफ़ेसर मनीला रोहतगी के निर्देशन में अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्षा डॉ. रुचि त्यागी के द्वारा “स्त्री सशक्तिकरण” विषय पर आधारित स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
वस्तुतः स्लोगन के माध्यम से सशक्त स्त्री की पहचान कराना प्रतियोगिता का उद्देश्य था। प्रतियोगिता में महाविद्यालय की कुल 12 छात्रों ने प्रतिभागिता की। निर्णायक मंडल की सदस्या प्रोफ़ेसर अरुणा शर्मा तथा डॉ. मीनू कश्यप ने अपना निर्णय देते हुए कुमारी निधि को प्रथम, कुमारी आराधना और कुमारी प्रतीक्षा को द्वितीय एवं कुमारी पूजा तेवतिया को तृतीय विजेता घोषित किया।
महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या प्रो. संगीता अग्रवाल ने अपने संबोधन भाषण में आज के युग में स्त्री को सशक्त होने के लिए स्वावलंबी होना अति आवश्यक माना। साथ ही उन्होंने विजयी छात्राओं को बधाई दी।
प्रो. अरुणा शर्मा, प्रो. आभा शुक्ला कौशिक, प्रोफ़ेसर जया शर्मा, प्रो. करुणा गुप्ता, प्रोफेसर अमिता शर्मा, डॉ. अलका सिंह, डॉ. मीनू कश्यप, डॉ. नीशू यादव, डॉ. प्रियंका सोनकर, सुश्री विनीता पारस, सुश्री ललिता, सुश्री वंदना आदि प्राध्यापिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रोफेसर मनीला रोहतगी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times