खबर पल पल की

April 30, 2025 7:06 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 7:06 pm

राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप से मिले नेतन्याहू, जानें किन-किन मुद्दों पर हुई चर्चा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डोनाल्ड ट्रंप से मिले इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू।- India TV Hindi

Image Source : NETANYAHU (X)
डोनाल्ड ट्रंप से मिले इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गाजा में संघर्ष विराम समझौते की दिशा में आगे बढ़ने को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। बता दें कि इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं और अब उनकी अमेरिका की यात्रा खत्म होने वाली है। इस यात्रा के दौरान उन्हें इजराइल-हमास युद्ध के समर्थन को लेकर अमेरिका में बढ़ते मतभेदों का भी सामना करना पड़ा। 

ट्रंप के निजी आवास पर की मुलाकात

दरअसल, नेतन्याहू ने शुक्रवार को फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में डोनाल्ड ट्रंप के निजी आवास पर उनसे मुलाकात की। दोनों नेताओं ने लगभग चार साल में पहली बार मुलाकात की। नेतन्याहू ने इस मुलाकात के बाद कहा कि वह चाहते हैं कि अमेरिका की मध्यस्थता में युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई का समझौता सफल रहे। नेतन्याहू पर हमास के साथ नौ महीने से जारी युद्ध को विराम देने संबंधी समझौते में बाधा पैदा करने का आरोप लगाया जा रहा है। हालांकि उन्होंने शुक्रवार को कहा कि वह युद्ध विराम समझौता करना चाहते हैं और इस पर काम भी किया जा रहा है। 

कभी खराब नहीं हुए रिश्ते

वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने नेतन्याहू का स्वागत करने के बाद कहा, ”हमारे बीच हमेशा से अच्छे संबंध रहे हैं।” यह पूछे जाने पर कि क्या नेतन्याहू की मार-ए-लागो यात्रा से उनके रिश्ते में सुधार हुआ है तो ट्रंप ने जवाब दिया, ”ये कभी खराब नहीं थे।” ट्रंप के चुनाव प्रचार दल ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति ने शुक्रवार की बैठक में संकल्प लिया कि यदि अमेरिकी मतदाता उन्हें नंवबर में राष्ट्रपति के तौर पर चुनते हैं तो वह ‘‘पश्चिम एशिया में शांति लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।’’

नेतन्याहू ने बाइडेन को दी थी बधाई

बता दें कि राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की ओर से इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की प्रमुख इच्छाओं को पूरा करने में अपने पूर्ववर्तियों से कहीं अधिक कदम उठाए थे। जब 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में नेतन्याहू ने चुनाव में जीत दर्ज करने वाले डेमोक्रेट जो. बाइडेन को बधाई दी तो ट्रंप और नेतन्याहू के संबंधों में दरार आ गई थी। (इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें- 

कारगिल से गरजे पीएम मोदी, घबराए पाकिस्तान की सिट्टी-पिट्टी गुम; कही ये बात

लाओस में आज समुद्री विवाद और म्यांमार संकट पर बड़ी बैठक, भारत से लेकर अमेरिका, चीन और रूस रहेंगे मौजूद

 

Latest World News

Source link

The Hindustan Times
Author: The Hindustan Times

Admin@The hindustan times

0
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!